ये ज़मीन ये आसमान,
और ये सारा जहाँ,
चेहका सा है, महका सा है,
आज मिली है ऐसी ख़ुशी,
की दिल ये मेरा बहका सा है..
सागर की लहरें, फूलों के रंग,
पंछियों की आहट, सब हैं मेरे संग..
जाने कौन वो गीत गा रहा था,
जो दिल को यूँ भा रहा था,
जाने कौन था वो माझी,
जो मन की नैया पार लगा रहा था..
कौन था वो जो ज़िन्दगी में आया,
तो ज़िन्दगी बदल गयी..
जो दिल में समाया,
तो हर ख़ुशी जहाँ में समा गयी..
हमारी ख़ुशी का राज़,
शायद हमें ही नहीं पता..
जब हम होश में ही नहीं,
तो क्या है हमारी खता..
अब जाना कि दर्द में भी इक सुकून है,
खामोश निगाहों में अजब सा जूनून है..
बस ये वक़्त यूँ ही थम जाये
काश ! ये वक़्त यूँ ही थम जाये..
Widget on
और ये सारा जहाँ,
चेहका सा है, महका सा है,
आज मिली है ऐसी ख़ुशी,
की दिल ये मेरा बहका सा है..
सागर की लहरें, फूलों के रंग,
पंछियों की आहट, सब हैं मेरे संग..
जाने कौन वो गीत गा रहा था,
जो दिल को यूँ भा रहा था,
जाने कौन था वो माझी,
जो मन की नैया पार लगा रहा था..
कौन था वो जो ज़िन्दगी में आया,
तो ज़िन्दगी बदल गयी..
जो दिल में समाया,
तो हर ख़ुशी जहाँ में समा गयी..
हमारी ख़ुशी का राज़,
शायद हमें ही नहीं पता..
जब हम होश में ही नहीं,
तो क्या है हमारी खता..
अब जाना कि दर्द में भी इक सुकून है,
खामोश निगाहों में अजब सा जूनून है..
बस ये वक़्त यूँ ही थम जाये
काश ! ये वक़्त यूँ ही थम जाये..
12 comments:
its nice
gud effort :)
sweet and simple ! :)
nice work..!
enjoyed reading..!!~~
good yaar mast hai :D. i liked it :)
congrats on ur 1st post..
very well written..luved it:-)
it's fantastic sonia!!i m so ur fan!!
woh! its really good...
thanks a lot ...... m really glad that all of you liked it so much.... thanks...
work off apreciation
nice poem...
copyrights le hi le iske tu.
@ anmol
yar not gettin words to thank you..... kya comment tha bhai.....
gr8...such an nice poem..took me altogethr to a diff world..awesummmmm....luvd it soo mch....
Post a Comment